करतारपुर 25 अगस्त जसवंत वर्मा) : प्राचीन हनुमान मंदिर मतवाली गली करतारपुर की एक बैठक हुई जिसमें मंदिर प्रबंधक कमेटी का गठन 2 साल के लिए किया गया।प्राचीन हनुमान मंदिर करतारपुर की प्रबंधक कमेटी का चुनाव इस प्रकार हुआ सतनाम लहर पैटर्न, रोहित गौड़ संस्थापक, धीरज सक्सेना चेयरमेन,प्रधान जतिन शर्मा, जनरल सेक्रटरी सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष अक्षय सरीन, कानूनी सलाहकार अंशुल चोपड़ा,को बनाया गया। इस अवसर पर सनी शर्मा, इशू बाहरी, रविंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।