ए डी सी जसवीर सिंह ने करतारपुर शुरू कराई फॉगिंग

0 571

करतारपुर 12 अगस्त (जसवंत वर्मा ) कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार आज एडीसी जसवीर सिंह पीसीएस ने करतारपुर के कई स्थानों का दौरा किया तथा करतारपुर में मच्छर, मक्खियों से बचने के लिए फागिंग करने की शुरुआत कराई। उन्होंने अपने सामने अपनी देखरेख में नगर सुधार ट्रस्ट करतारपुर में फॉगिंग करवाई। इसके बाद वह कूड़ा से खाद बनाने वाले पिटो को देखने के लिए गए। वहां पहुंचकर उन्होंने सारी जानकारी प्राप्त की।तथा जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्य साधक अफसर देसराज, एस ओ कमलप्रीत सिंह, सेंटरी इंस्पेक्टर घनश्याम, सफाई इंचार्ज आरोहित कुमार खोसला, तथा नगर कौंसिल के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply