प्यार में पागल हुआ एक ट्रांसजेंडर

0 46

एक शक्स एक किन्नर को लाखों का चूना लगाकर भागा दुबई

plz यार एक बार बात करले , तूने मेरे को block क्यों किया ? रो रोकर किन्नर ने माँगी प्यार की भीख , और तोड़ा सड़क पर ग़ुस्से में ग्लास – visual details सोशल मीडिया पर यह वीडियो है वायरल ..

प्यार में इस किन्नर को लग चुका है लाखों का चूना , कह रहा है नहीं करवानी कोई क़ानूनी कारवाई बस चाहती हूँ तू वापिस आजा बस मुझे तू चाहिए मेरी जान ,,

किन्नर ने बताया कि वह ब्रेन ट्यूमर की आख़िरी स्टेज से झूझ रहा है किन्नर उसने कहा क्या पता कल को ज़िंदगी ना रही पर एक बार अपने प्यार को पाना चाहता है किन्नर मीडिया के ज़रिए लगाई फ़रियाद ,,, मेरी जान plz वापिस आजा एक बार ,

आपको बता दे एक सोशल मीडिया इंफ्लूंसर जिसका नाम है डीडी गोयल जिसके instagram पर तक़रीबन एक लाख के क़रीब फॉलोवरस है वह एक ट्रांसजेंडर जिसका ख़ुदका प्रोडक्शन हाउस है और साथ ही साथ समाज सेवी भी है जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही जिसमे वह फ़ोन पर अपने आशिक़ से बात करके उससे प्यार की भीख माँगता हुआ नज़र आ रहा है और साथ ही ग़ुस्से में ग्लास तोड़कर रोता हुआ उससे पूछ रहा है कि तूने मुझे ब्लॉक क्यों किया , डीडी गोयल के मुताबिक़ उसका रिलेशन काफ़ी लंबे समय से था पर उसके बॉयफ्रेंड ने उसको लाखों का चूना लगाया और दुबई भाग गया ,डीडी गोयल ने बताया वह ब्रेन ट्यूमर की आख़िरी स्टेज से झूझ रहा है उसकी आख़िरी इच्छा है कि उसको उसका प्यार वापिस मिल जाये उसको और कुछ नहीं चाहिए , ना उसने उसके ख़िलाफ़ कोई क़ानूनी कारवाई करवानी है , मीडिया के माध्यम से डीडी गोयल ने अपने प्यार की भीख माँगी ।

Leave A Reply