लुधियाना के ताजपुर रोड पर लड़िया चुराने वाले चोर ने चलाई गोली, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी

0 50

मामला लुधियाना के ताजपुर रोड से सामने आया है जहां एक शख्स सुबह 4 बजे लड़िया चुराने आया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे दिन में आते हुए देखा और पहचानने की कोशिश की तो सीसीटीवी में उसकी पहचान हो गई उसे पकड़ो, उसने आड़ तोड़ दी और दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक युवक के पेट में लगी और एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। वहीं इस मामले में युवक को बचाने के लिए लोग उसकी ओर मुड़े और इसका फायदा उठाकर चोर मौके से फरार हो गया, हालांकि घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है.

वहां बात करते हुए जग्गू ने बताया कि इलाके में सिलसिलेवार चोरियां हुई थीं और इसी को लेकर सीसीटीवी में उस शख्स की पहचान हो गई थी और उस शख्स को पकड़ने के लिए गश्त भी लगाई गई थी, जिसके बाद उक्त चोर आता हुआ दिखाई दिया और उसे मार दिया गया पकड़ो, युवक ने आवाज लगाई और कहा कि मैंने उसे पकड़ लिया है, जिसके बाद उक्त चोर ने गोली चला दी, जो युवक के पेट में लगी और उसे भी गोली लगी, लेकिन उसने अपना बचाव किया और कहा कि क्यों? बीच बचाव में युवक की गोली लगने से युवक घायल हो गया़ लोगों ने उक्त चोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Leave A Reply