सीएम मान ने घटाए डेयरी प्रोडक्ट्स के दाम,आम लोगों को बड़ी राहत

18

सहकारी संस्था मिल्कफेड का एक भरोसेमंद ब्रांड है अब और भी अधिक सुलभ होगा। दूध घी मक्खन पनीर और आइसक्रीम जैसे रोज़ाना इस्तेमाल होने वाले उत्पादों की कीमतों में की गई कमी सीधे उपभोक्ताओं को लाभ पहुँचाएगी। उदाहरण के लिए घी 30-35 रुपये प्रति लीटर/किलोग्राम सस्ता हो जाएगा पनीर की कीमत 15 रुपये प्रति किलोग्राम कम होगी और टेबल बटर व अनसाल्टेड बटर की कीमतें भी घटा दी गई हैं।

Comments are closed.