करतारपुर 20 मई (जसवंत वर्मा ) आम आदमी पार्टी दोआबा क्षेत्र के सीनियर आप नेता, जिला जालंधर देहाती के जनरल सेक्रेटरी, नयन छाबड़ा ननू, को पंजाब सरकार ने एक और जिम्मेदारी देते हुए उनको पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। आज करतारपुर के समाज सेवक, आप नेता, राजेंद्र कालिया, मानव छाबड़ा, अगमजोत सिंह, गणतव्य कालिया इत्यादि ने नयन छाबड़ा के वाइस चेयरमैन बनने पर उनको सम्मानित किया तथा मुंह मीठा करा कर बधाई दी। नयन छाबड़ा ने सबका धन्यवाद किया। तथा कहा दी हुई जिम्मेवारी पूरी तंदेही से निभाऊंगा।
Comments are closed.