मार्केट कमेटी जालंधर के चेयरमेन गुरपाल सिंह पाला को सम्मानित किया

821

करतारपुर 20 मई (जसवंत वर्मा ) जालंधर मार्केट कमेटी के नए बने चेयरमेन गुरपाल सिंह पाला को कमेटी बाजार एसोसिएशन करतारपुर की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमेन गुरपाल सिंह पाला ने कमेटी बाजार एसोसिएशन करतारपुर का धन्यवाद किया।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरुण बावा, पंडित अवध शर्मा, प्रधान जसविंदर बबला, हरविंदर सिंह बाबा, भरत शर्मा हेमू, विजय ठाकुर, कमल शर्मा,नवल बजाज, संतोख सिंह नंदरा, बलवीर खेला,सोनू,रोहित,राहुल, सुरेश टीटू, डिंपल, सन्नी , काली,राजू ,पवन ठाकुर , कुलदीप सिंह, हीरा भंवरा, जतिन इत्यादि मार्केट के सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.