करतारपुर के नए नायब तहसीलदार का स्वागत किया

662

करतारपुर 5 मई (जसवंत वर्मा ) करतारपुर सब तहसील के नायब तहसीलदार का तबादला होने के बाद नए नायब तहसीलदार विपिन अरोड़ा ने पदभार संभाल लिया है। आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में ब्लॉक प्रधान सनी छाबड़ा, राजेंद्र कालिया, दविंदर सिंह मल्ली, मनु छाबड़ा, अगमजोत सिंह, हरभजन सिंह, जतिन पाल इत्यादि ने फूलों का गुलदस्ता देकर नए नायब तहसीलदार का स्वागत किया।

Comments are closed.