9, 10, 11 मई को होंगे महामाई के पावन ज्योति सवरूपो के दर्शन

850

करतारपुर 31 मार्च ( जसवंत वर्मा ) मां भगवती सेवा समिति की एक बैठक हुई जिसमें मां भगवती सेवा समिति द्वारा 9,10, 11,मई को महामाई के पावन ज्योति स्वरूपो को लाने का फैसला लिया गया। इस संबंधी सारी तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। मां के पावन ज्योति स्वरूपो को लाने के लिए भक्तों की ड्यूटीया लगाई गई। जल्दी ही कार्यक्रम का कार्ड भी रिलीज किया जाएगा। इस अवसर पर चेयरमेन धीरज सक्सेना, प्रधान संदीप भाटिया, प्रवीन चोपड़ा,अनिल शर्मा, रितेश रिकी, संनी, रिकी सेठ,जतिन शर्मा, हनी सिंह,जगतार सिंह,विकास, वर्मा हरप्रीत,अंशुल चोपड़ा,विनय, हैप्पी, पारस,राजू,दीपा बेदी इत्यादि उपस्थित थे।

Comments are closed.