15वा कल्चरल प्रोग्राम “यादें” 23 को

453

करतारपुर 13 मार्च (जसवंत वर्मा) आपी चैरिटेबल हॉस्पिटल करतारपुर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 23 मार्च दिन इतवार को 15 वा कल्चरल प्रोग्राम “यादें ” करवाने जा रहा है। इस बारे में मैडम सुमन लता कल्हन, विमल जैन, ने बताया 23 मार्च को सुबह 10:00 बजे अस्पताल परिसर में प्रोग्राम शुरू होगा जिसमें शब्द गायन, सरस्वती वंदना, गीत,स्किट,वेस्टर्न डांस, गिद्दा, भंगड़ा, कोरियोग्राफी की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रोग्राम के बाद लंच का विशेष इंतजाम किया गया है। इस प्रोग्राम में लोकल मेहमानों के अलावा विशेष तौर पर प्रवासी भारती बड़ी गिनती में शामिल होंगे।

Comments are closed.