महिला की सोने की बाली झपटकर लुटेरे फरार

49

करतारपुर 8 फरवरी( जसवंत वर्मा) करतारपुर में लुटेरों के हौसले बहुत बुलंद हो गए हैं तथा लुटेरे बेकोफ हो कुछ कर वारदात कर रहे हैं। आज शाम करतारपुर निवासी पत्रकार जसवंत वर्मा व उनकी पत्नी अपनी एक्टिवा स्कूटी पर जालंधर की ओर जा रहे थे तो गांव कलवा के गेट के पास दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरे आए तथा पत्रकार की पत्नी पुष्पा वर्मा की एक सोने की बाली झपटकर भाग गए। पत्रकार ने उनका बिधिपुर तक पीछा किया लेकिन वह लुटेरे हाथ नहीं आए। बाली छपने से पुष्पा वर्मा के कान को मामूली चोट आई है।

Comments are closed.