हरे निशान में ओपनिंग के बाद बाजार में आई सुस्ती, सेंसेक्स 78,058 और निफ्टी 23,603 के स्तर पर बंद

75

वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (6 फरवरी) को बढ़त में खुलने के बाद लाल निशान में फिसल गए। सेंसेक्स 213 अंक गिरकर 78,058 के स्तर पर और निफ्टी में 92 अंक की गिरावट रही, ये 23,603 के स्तर पर बंद हुआ।

Comments are closed.