करतारपुर 25 जनवरी( जसवंत वर्मा ) करतारपुर में कई स्थानों पर गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
करतारपुर नगर कौंसिल में राष्ट्रीय ध्वज पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक बलकार सिंह लहराएंगे तथा पुलिस टुकड़ी से सलामी लेंगे। इसी तरह जनता कॉलेज करतारपुर में राष्ट्रीय ध्वज पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र सिंह लहराएंगे। आपी चैरिटेबल हॉस्पिटल करतारपुर में राष्ट्रीय ध्वज प्रधान विमल जैन लहराएंगे। सरकारी अस्पताल करतारपुर में राष्ट्रीय ध्वज एस ऍम ओ डॉक्टर सरबजीत सिंह लहराएंगे। इसके अलावा सीआरपीएफ कैंप, रामगढ़िया को एजुकेशन हाई स्कूल, नगर सुधार ट्रस्ट करतारपुर, गुरु बिरजानंद स्मारक करतारपुर, इत्यादि स्थानों पर भी गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।

Comments are closed.