रेलवे रोड करतारपुर से मोटरसाइकिल चोरी

349

करतारपुर 12 दिसंबर (जसवंत वर्मा) बुधवार रात 7:00 बजे चोर डुप्लीकेट चाबी लगाकर दुकान के बाहर खड़ा मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। इस संबंध में मोटरसाइकिल मालिक हरमिंदर सिंह पुत्र मनोहर सिंह जो की मालिया गांव के रहने वाले हैं ने बताया वह जनता कॉलेज मार्केट में कुछ सामान खरीदने आए थे मोटरसाइकिल को दुकान के बाहर ही खड़ा करके चले गए जब वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो जिसका नंबर पीबी 08 डीबी 1384 मोटरसाइकिल चोरी हो चुका था। करतारपुर पुलिस को इस चोरी की सूचना दे दी गई है।

Comments are closed.