लैम्बटन कॉलेज में बिजनेस की पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय छात्र गुरसिस सिंह की चाकू घोंपकर हत्या कर दी

59

सरनिया ओंटारियो, (कनाडा) पुलिस ने रिपोर्ट दी है कि लैम्बटन कॉलेज में बिजनेस की पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय छात्र गुरसिस सिंह की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। 36 वर्षीय क्रॉसली हंटर पर दूसरे दर्जे की हत्या का आरोप है। लैम्बटन कॉलेज सिंह के परिवार को अंतिम संस्कार और स्वदेश वापसी की व्यवस्था में मदद कर रहा है।

Comments are closed.