लंगर की जगह जरूरतमंद विद्यार्थी की फीस देकर मनाई गई माता गुजर कौर जी की जन्म शताब्दी

382

करतारपुर: 20 नवंबर: (जसवंत वर्मा ) जगत माता गुजर कौर जी की जन्म शताब्दी समाजसेवी संस्था नेकी की दुकान, करतारपुर द्वारा विशेष तरीके से मनाई गई। संस्था ने जन्मशताब्दी के अवसर पर लंगर लगाने के बजाय जरूरतमंद परिवार की लड़की, जो केवल तीन बहनें हैं और जिनके पिता की पिछले महीने मृत्यु हो गई थी, को पिछले तीन महीनों की फीस 5040 रुपये स्कूल प्रबंधकों को देकर उसे आगे भी हर संभव मदद देने का वादा किया इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल मैडम कुलविंदर कौर, संस्था नेकी की दुकान करतारपुर के मास्टर अमरीक सिंह, गेंदी राम, मैडम सीमा, मैडम नितिका कमल व अन्य उपस्थित थे।

Comments are closed.