लुधियाना में कस्बा मुल्लांपुर के प्रेम नगर में घर के बाहर ही किराना की दुकान चलाती एक महिला व उसके पति को गोलियां मारी गई

31

लुधियाना में कस्बा मुल्लांपुर के प्रेम नगर में घर के बाहर ही किराना की दुकान चलाती एक महिला व उसके पति को गोलियां मारी गई हैं। गोलियां मारने वाला आरोपी गांव इस्सेवाल का सुरिंदर छिंदा नाम का व्यक्ति है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। दंपती को जख्मी हालत में पहले सुधार के सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां से दोनों को लुधियाना रेफर कर दिया गया है।

सूचना है कि महिला की छाती में दो गोलियां लगी हैं। वहीं उसके पति राजकुमार यादव को एक गोली लगी है।

SSP देहात नवनीत सिंह बैंस, मुल्लांपुर के डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा व एसएचओ गुरविंदर सिंह, सीआईए से सब इंस्पेक्टर चमकौर सिंह टीमों सहित मौके पर पहुंचे।

डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि गांव इस्सेवाल का रहने वाला सुरिंदर सिंह छिंदा नाम का व्यक्ति महिला गुड़िया यादव पर बुरी नजर रखता था और उसका परिवार के साथ पैसों का भी कुछ लेन देन था। शुक्रवार को सुरिंदर सिंह गुड़िया की दुकान पर आया और उसके साथ बदतमीजी की। जिसके बाद उसने घर के अंदर से अपने पति राजकुमार को आवाज लगाकर बुलाया।

महिला की ओर से पति को घर के अंदर से बाहर दुकान पर बुलाने से गुस्साए सुरिंदर सिंह ने अपने पास से पिस्तौल निकाली और पहले दो गोलियां सीधे गुड़िया यादव की छाती में मारी। जिसके बाद एक गोली राजकुमार यादव को मारी। बदमाश मौके से हवाई फायर करते हुए फरार हो गया।

गुड़िया यादव का परिवार साझा परिवार है, जिसमें उसका देवर, देवरानी व उसकी सास भी पीछे घर में ही रहते हैं। गोलियों की आवाजें सुनकर सभी घर के अंदर से दुकान पर आए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद मोहल्ले से सभी लोग इकट्ठे हो गए और सूचना पुलिस के पास पहुंची।

Comments are closed.