14वां महान संत समागम 19 को

342

करतारपुर 14 नवंबर (जसवंत वर्मा) श्री गुरु रविदास जी के पवित्र प्रकाशोत्सव को समर्पित 14वां महान संत समागम 19 नवंबर मंगलवार को श्री गुरु रविदास धर्मशाला न्यू आर्य नगर करतारपुर में बड़ी श्रद्धा से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री 108 संत निरंजन दास जी गददी नशीन डेरा सचखंड बल्ला विशेष रूप से पधारेंगे और आशीर्वाद देंगे। श्री अमृत बाणी के पाठ के भोग के बाद सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संत महापुरुष के प्रवचन होंगे दोपहर 2 बजे लंगर अटूट चलेगा।

Comments are closed.