निहंग सिंह ने श्री अचलेश्वर धाम के सरोवर में घोड़े को नहला की बेअदबी
मंदिर के सेवकों के रोकने पर निहंग ने कुल्हाड़ी दे हमला करने की कोशिश की
सोमवार को -श्री अचलेश्वर धाम एक निहंग सिंह ने पवित्र सरोवर में in अपना घोड़ा उतार कर नहा कर बेअदबी कर दी। इस दौरान जब मंदिर के सेकों ने रोका तो निहंग सिंह ने सेवकों पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की। हैरानी की बात है कि मामले की जमकारी मिलने के बावजूद भी एसएचओ के सिवा कोई अधिकारी मौके पर खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंचा। सरोवर की बेअदबी को लेकर हिन्दू संगठनों में भारी रोष पाया जा रहा है। वहीं मंदिर ट्रस्ट के पावन कुमार ने इस मामले में कहा कि जो कुछ निहंग ने किया वह निंदिये है। मेला खराब करने के लिए कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं।
Comments are closed.