महाशिवरात्रि के संबंध में मीटिंग की

470

करतारपुर 11 नवंबर (जसवंत वर्मा) आज शिव मंदिर कमेटी बाजार पांदीयां में महाशिवरात्रि पर्व 2025 के उपलक्ष्य मे पहली मिटिंग अश्विनीशर्मा एवं मास्टर अमरीक सिंह जी की देखरेख में हुई। आज की मीटिंग में महाशिवरात्रि 2025 मनाने पर विचार किया और पिछले वर्ष की कमियो के बारे मे विचार किया गया।इस अवसर पर प्रधान दीपक कुमार दीपा, अनील शर्मा,साहिल भारद्वाज, कार्तिक लहर,अंकुर वालिया ,पंडित प्रभुनाथ पाण्डेय , ,सुनील कुमार,रजिंदर टप्पू,सनी,सुखदेव सुखा,करण कुमार, मोहित, रोहित,अंकित,जनक राज,आदि मौजूद थे।

Comments are closed.