पटियाला में एक बार फिर से एक नामी स्वीट शॉप चली हुई मिठाई में अल्ली लगने की घटना आई सामने

65

दीपावली पर लोगों की मनपसंद मिठाई की दुकान से मिठाई लेने की इच्छा होती है उसी के चलते पटियाला के व्यक्ति ने पटियाला की नमी स्वीट शॉप अनेजा स्वीट से 1 किलो मलाई टोस्ट नाम की मिठाई खरीदी वह जब उसने अगले दिन पूजा के बाद मिठाई को देखा तो उसका स्वाद बिगड़ने लगा तो जब उसने उसे मिठाई को अच्छी तरह से देखा तो उसे मिठाई के अंदर अल्ली लगी हुई थी वह उसे मिठाई के डिब्बे को लेकर अनेजा स्वीट्स के मैनेजर से बातचीत करने गया परंतु मैनेजर तो नहीं मिला व्यक्ति ने बताया कि अनुज स्वीट्स के मालिक से मेरी बात हुई तो उन्होंने डब्बा खोल कर देखा तक नहीं और यह कहकर वहां से उसे चला कर दिया कि यह कच्चा माल है जिससे हताश हुए व्यक्ति ने अनेजा स्वीट्स के दरवाजे में ही वह सारी मिठाई फेंक दी और लोगों से अपील की की इस चरण के दुकानदारों से बच के रहे व्यक्ति ने बताया कि उससे अच्छा व्यवहार भी नहीं किया गया मिठाई के दुकानदार की तरफ से और जो खराब मिठाई खाई है उसे अगर उसके परिवार का स्वास्थ्य खराब हो जाता तो फिर उसका जिम्मेदार कौन था बरहाल व्यक्ति इस बात से हताश है कि जिस दुकान से वह जब बचपन से मिठाई खरीद रहे थे वहां पर ऐसा मामला सामने आने से एक बार फिर से लोगों के दिल में भैंसा बना हुआ है बीते मिठाई खरीदने वाले व्यक्ति की वह वायरल वीडियो

Comments are closed.