बठिंडा से तलवंडी साबो ओर गांव जज्जल के नजदीक सवारिया से भरी हुई न्यू दीप बस पेड़ से टकराई जिस में मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर सहित चार सवारिया हुई जख्मी
जिन को इलाज के लिए तलवंडी साबो सरकारी हॉस्पिटल में करवाया गया भर्ती
यह बस तलवंडी साबो से रामा जा रहे थे जिस दौरान यह भयानक सड़क हादसा हुआ है और इस में विद्यार्थी भी शामिल थे
हादसे का कारण बस चला रहे ड्राइवर को अचानक चक्कर आ गया चक्कर आने के कारण बस असंतुलित हो कर पेड़ से टकरा गई
मिली जानकारी के मुताबिक इस बस में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की तमाम जानकारी के बारे संबंधित थाना रामा मंडी पुलिस द्वारा पड़ताल की जा रही है
Comments are closed.