फिरोजपुर फाजिल्का हाइवे पर किसान ने अपने खेत में धान की फसल के बाद कटाई के बाद पराली को लगाई आग

0 48

फिरोजपुर फाजिल्का हाइवे पर किसान ने अपने खेत में धान की फसल के बाद कटाई के बाद पराली को लगाई आग ,आग की लपटे और आसमान में छाया छुआ

राहगीर लोगो ने कहा कि किसानों को सोचना चाहिए कि इससे बड़ा हादसा हो सकता है और सरकार को चाहिए कि किसानों का पराली का मसले का हल हो जिससे किसान पराली को आग ना लगाए

272 रेड एंट्री मार्क किए गए , और चार अधिकारी सस्पेंड किए गए जो पराली की आग को रोकने के लिए सीरीयस नजर नहीं आ रहे थे डिप्टी कमिशनर दीप शिखा ने जानकारी देते हुए कहा कि 200 से ऊपर पराली जलाने के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके उन्होंने किसानों से अपील की पराली को आग ना लगाई जाए

पंजाब के जिला फिरोजपुर में पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है फिरोजपुर फाजिल्का हाइवे पर किसान ने अपने खेत में धान की फसल के बाद कटाई के बाद पराली को आग लगाई जिसकी लपटे काफी थी और आग के बाद धुआं सुलग रहा था जिससे हाइवे पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था और राहगीर अपने वाहनों को रास्ते में ही रोक कर खड़े हो गए की धुएं की चादर हटे तो फिर वहां से निकला जाए वही राहगीर लोगो ने कहा कि किसानों को सोचना चाहिए कि इससे बड़ा हादसा हो सकता है और सरकार को चाहिए कि किसानों का पराली का मसले का हल हो जिससे किसान पराली को आग ना लगाए

Leave A Reply