जालंधर के व्यस्त बाजार में स्थित घर को लगी आग

0 50

फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने पाया काबू, कुत्ते की मौत; लड़की को बाहर निकाला

पंजाब के जालंधर में व्यस्त बाजार खोदियां मोहल्ले में एक घर को अचानक भीषण आग लग गई। घटना में पीड़िता का पूरा घर जल गया था। जब घर में आग लगी तब अंदर एक 20 साल की लड़की मौजूद थी। जिसे मोहल्ला वासियों ने बाहर निकाल लिया। आग लगने का कारण फिलहाल मंदिर में जलाई गई जोत को बताया जा रहा है। जोत से पहले मंदिर में आग लगी, फिर देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई। घटना में घर के अंदर सो रहा कुत्ता मारा गया।

जालंधर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है। बाजार सकरा होने के कारण अंदर तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आ पाई थी। जिसके चलते घर से करीब 150 मीटर दूर ही गाड़ियां खड़ी कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। दोपहर साढ़े 12.30 बजे तक कुल चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आ चुकी थी।

बुटिक चलाकर घर का खर्च करती हुई पीड़ित

मिली जानकारी के अनुसार खोदियां मोहल्ले से बाहर निकलते ही बाजार में पीड़ित घर मालिक महिला बुटिक चलाती थी। रोजाना की तरह वह अपनी बुटिक पर चली गई गई थी। उनकी बेटी घर पर सो रही थी। अचानक 11 बजे घर के अंदर से धुआं निकलना शुरू हो गया। जिसके बाद मोहल्ला वासियों ने तुरंत घर के अंदर मौजूद लड़की को बाहर निकाल लिया और मामले की जानकारी फायर ब्रिडेग की टीम को दी गई।

फायर ब्रिडेग अधिकारी अवनीत सोंधी ने बताया कि सुबह 11 बजे हमें सूचित किया गया था कि उक्त जगह पर आग लगी है। पूरा घर बुरी तरह जल गया था। परिवार के मुताबिक आग लगने का कारण जोत बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जांच के बाद जो बनती कार्रवाई होगी की जाएगी।

Leave A Reply