प्राचीन शिव मंदिर में गोवर्धन पूजन पर छप्पन भोग लगाए, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

0 101

करतारपुर ‌ 2 नवंबर (जसवंत वर्मा ) प्राचीन शिव मंदिर में प्राचीन शिव शंकर धर्मशाला कमेटी द्वारा दीपावली पाव बनाने के बाद आज गोवर्धन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान गोवर्धन महाराज जी को छप्पन भोग लगाए ।
सर्वप्रथम पंडित उमाशंकर द्वारा बीना रानी, बिंदर, सरिता वर्मा ,ज्योति जगपाल, मंजू ,मधु, पूजा शारदा गीता रानी ,रजनी इत्यादि से मंत्र उच्चारण के साथ ज्योति जलाई गई इस दौरान गोवर्धन महाराज जी के जयकारो से सारा मंदिर परिसर गूंज उठा।
उसके बाद संकीर्तन संध्या का आयोजन किया गया इस दौरान श्री गणेश वंदना एवं श्री हनुमान चालीसा के साथ शुभारंभ किया इस दौरान अनु अरोड़ा ,बीना रानी, सरिता वर्मा , निर्मला रानी, मनजीत, गीता रानी ,गुंजन इत्यादि ने ” रंगी मलका मेनू अपने रंगा बिच, “काली कमली वाला मेरा यार है ,” हारा वालेया मेहरा वालेया, गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और बैठे श्रद्धालुजन भजनों का झूम उठे। बाद में आरती पूजन कर भोग लगाया गया और छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। प्रधान दीपक कुमार ने पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया।
इस मौके पर पंडित उमाशंकर, मीना सेखड़ी, डॉ उमां सैदा, निर्मला रानी, रजनी ,गीता रानी, नैंसी ,ज्योति जगपाल, मधु, मंजू ,सरिता वर्मा , मनजीत, स्वर्णी, लिज्जा, पूजा शारदा, सुनीता, दिनेश कुमार , लव ,साहिल ,कृष्णा ,कालू वर्मा, विन्नी, संजू अग्रवाल व
अन्य मौजूद थे।

Leave A Reply