करतारपुर में रावण, कुंभकरण मेघनाथ के पुतले जलने को तैयार,महा पंडित रावण की पूजा की गई

0 301

करतारपुर 11 अक्टूबर (जसवंत वर्मा )नीलकंठ दशहरा कमेटी करतारपुर की ओर से हर साल की तरह इस साल भी बदी पर नेकी की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व रेलवे रोड करतारपुर के मैदान में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है । आज मैदान मे रावण, कुंभकरण मेघनाथ के पुतलो को खड़ा किया गया। तथा चार वेदों के ज्ञाता महा पंडित रावण की पूजा की गई। इस अवसर पर पार्षद ओंकार सिंह मिट्ठू द्वारा पूजा की गई। कल दशहरे वाले दिन मुख्य मेहमान पूर्व कैबिनेट मंत्री, विधायक बलकार सिंह होंगे। इस अवसर पर नीलकंठ दशहरा कमेटी के प्रधान राजकुमार अरोड़ा, अशोक बिट्टू, नाथी सनोत्रा,सुरेंद्र आनंद, अजय सक्सेना, अरुण सनोत्रा, पंकज सनौत्रा, रिशव सनौत्रा,कृष्णा सनौत्रा इत्यादि उपस्थित थे।

Leave A Reply