करतारपुर 8अक्टूबर(जसवंत वर्मा) : श्री रामलीला कमेटी करतारपुर द्वारा डी ए वी प्राइमरी स्कूल में, तथा श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब किला कोठी चौक मे श्री रामचरितमानस श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है। छठी नाइट में सीता हरण के दृश्य पेश किए गए । आज के मुख्य अतिथि श्री रघुनाथ मंदिर कमेटी, मंदिर श्री राधा कृष्ण कमेटी, ठाकुर रसोई से योगेश शर्मा, पवन मरवाहा,पृथ्वीराज काजल, पार्षद बाल मुकंद बाली सिटी कांग्रेस के प्रधान गोपाल सूद,वरिष्ठ कांग्रेसी हीरालाल खोसला, वरिष्ठ कांग्रेस से अरविंद टांडा, कांग्रेसी आगू जस्सी भूलर, बाल कृष्ण भोला, महर्षि वाल्मीकि वेलफेयर मिशन मंडी मोहल्ला करतारपुर के प्रधान विपिन थापर थे। नाइट शुरू करने से पहले श्री राधा कृष्ण जी की आरती की गई.। उपरांत रावण द्वारा माता सीता के हरण के दृश्य पेश किए गए।श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी सरपरस्त नरेश अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, प्रधान सुधीर वालिया, अमृत शर्मा, प्रवीण धीमान, धर्मपाल बावा, सुमेश सोंधी,मनजीत सिंह, वरिंदर शर्मा बिल्ला, बालवीर सोंधी, स्वीटी शर्मा, बचन सिंह, विनोद कुंद्रा, केवल वर्मा , कुलदीप सिंह, अमरीक सिंह,जश्न गिल,साहिल वर्मा सोमनाथ बावा, जॉन कुमार,हैप्पी कपूर,इत्यादि ने आए मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.। इस अवसर पर चंद रानी धीमान, सुनीता सभरवाल, कांता वर्मा,शारदा शर्मा, रामजी दास आनंद,नरेश गोरा, कृष्ण वासल, मांगी राम, नरेंद्र आनंद, इत्यादि उपस्थित थे।