मनजीत सिंह उर्फ पप्पू पुत्र स्वर्गीय बलकार सिंह की इटली में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई

0 63

रोजी रोटी के लिए विदेश इटली गए कपूरथला जिले के नडाला कस्बे के मनजीत सिंह उर्फ पप्पू पुत्र स्वर्गीय बलकार सिंह की इटली में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है। भावुक होते हुए परिजनों ने बताया कि वे पिछले ढाई महीने से अपने बेटे से फोन पर बात नहीं कर पाए थे और आज उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि करीब 2 महीने पहले उनकी मौत हो गई है और इटली में रहने वाले समाज सेवी पंजाबियों ने उन्हें दफना दिया है। सोशल मीडिया पर भी अपील की गई थी कि शव की देखरेख कर उनके वारिसों की तलाश की जाए, लेकिन एक महीने के इंतजार के बाद उक्त समाज सेवियों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। इटली.
उधर, परिजनों की मांग है कि उसकी मौत के कारणों की जांच की जाए। इधर पंजाब में मंजीत अपनी बुजुर्ग मां का एकमात्र सहारा था।

Leave A Reply