करतारपुर में श्री राम विवाह पर भव्य शोभा यात्रा निकाली

0 415

करतारपुर 6 अक्टूबर ( जसवंत वर्मा ) दशहरा पर्व के संबंध में श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब द्वारा नीलकंठ दशहरा कमेटी के सहयोग से किला कोठी चौक से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाये गये जय श्री राम के जयकारों से सारा शहर गूंज उठा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह हलका इंचार्ज कांग्रेस थे उनके साथ महिला जिला प्रधान रेनू सेठ, पार्षद बालमुकुंद बाली, सिटी प्रधान गोपाल सूद , वाइस चेयरमैन अरविंद टांडा , हरबंस कौर महिला प्रधान, नरेश गोरा इत्यादि मौजूद थे जिन्होंने पूजा अर्चना करवाई और प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन शर्मा , नीलकंठ दशहरा कमेटी के प्रधान राजू अरोड़ा ,सुदर्श ओहरी , संजीव भल्ला, संजय शर्मा राहुल शर्मा ,विनोद सैनी,मास्टर अमरीक सिंह ,अशोक बिट्टू ,दीपक दीपा, अनिल शर्मा, राम शर्मा ,साहिल भारद्वाज, सुरेंद्र बब्बी, रजनीश बंका, अजय शर्मा , अश्विनी शर्मा, विनोद सैनी,अनिल शर्मा,अजय सक्सेना,इत्यादि ने सम्मानित किया।
सांय 5:30 सुबह यात्रा निकाली गई जो शहर के बाजरो में से होकर गुजरी और लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया इस दौरान महाराज जनक सुंदर रथ में सवार आगे आगे चल रहे थे उसके पीछे श्री राम,लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न घोड़े पर सवार थे। इसके आगे श्रद्धालु झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे शहर की परिक्रमा करने के बाद शोभायात्रा किला कोठी चौक में आकर समाप्त हुई।

Leave A Reply