गांव दयालपुर जिला जालंधर की पंचायत का सर्वसम्मति से हुआ चुनाव, हरजिंदर सिंह राजा तीसरी बार सरपंच बने

0 506

करतारपुर 30 सितंबर (जसवंत वर्मा ) गांव दयालपुर जिला जालंधर के निवासियों ने सर्व समिति से हरजिंदर सिंह राजा को तीसरी बार गांव दयालपुर जिला जालंधर का सरपंच चुना है। इसके आंतरिकत सारे पंच भी सर्वसमती से चुने गए। सरपंच हरजिंदर सिंह राजा और सभी पंचायत सदस्य और गाँव वासी ने गुरुद्वारा साहिब हल्टी वाला में मत्था टेक गुरु महाराज का शुकराना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंजीत कौर, कश्मीरी लाल, अशोक कमर सहोता, अश्वनी सेठ लाडी , सेवा सिंह, परमजीत सिंह खख , साधना सेठ, इदरजीत कौर धूपर, लखविंदर कौर खख और सरपंच हरजिंदर सिंह राजा ने और पंचायत सदस्य ने गांव वासियों का धन्यवाद किया।

Leave A Reply