डॉ बी आर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी ने सिटी कांग्रेस प्रधान सूद को किया सम्मानित

0 411

करतारपुर 29 सितंबर (जसवंत वर्मा) डॉ बी आर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी चंदन नगर करतारपुर द्वारा करतारपुर सिटी कांग्रेस के प्रधान गोपाल सूद को को सिटी कांग्रेस का प्रधान बनाए जाने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिटी कांग्रेस करतारपुर के प्रधान गोपाल सूद, जिला महिला कांग्रेस प्रधान रेनू सेठ, हीरालाल खोसला वाइस चेयरमैन जिला एससी विंग, अरविंद ढाडा वाइस चेयरमैन जिला स्काईविंग, हरबंस कौर महिला कांग्रेस करतारपुर प्रधान, नरेश सोगी, स्वर्ण सिंह काला, शक्ति के इलावा डॉ बी आर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद थे।

Leave A Reply