पंजाब सरकार हर फ्रंट पर फेल ।
अकाली सुधार लहर की नेता बीबी जागीर कौर ने किया राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया और कहा देश में ऐसा माहौल जरूर है पर इस सब के लिए जिमेवार 1984 में हुई सिख दंगो के लिए राहुल गांधी समेत सारी केंद्र सरकार को इस के लिए सदन में माफी मांगनी चाहिए ।
बीबी जागीर कौर ने इस दौरान पंजाब सरकार पर भी हमला बोला और कहा सरकार हर फ्रंट पर फेल है विधान सभा के सेशन में किसे को बोलने नही दिया जाता , चोर रास्ते से लोगो पर टैक्स लगाए जा रहे है , ला एंड आर्डर की हालत बदतर है , स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई है , भ्रष्ट्राचार का बोलबाला है जिस के संबंध में डिप्टी कमिश्नर कपूरथला को एक ज्ञापन देकर सुधार की मांग की गई है ।