हरे कृष्णा प्रचार समिति द्वारा हरे कृष्ण मंदिर मे राधा अष्टमी मनाई गई

0 1,751

करतारपुर 9 सितंबर (जसवंत वर्मा) :  हरे कृष्ण प्रचार समिति करतारपुर द्वारा हरे कृष्ण मंदिर पक्का बाग करतारपुर में राधा अष्टमी का आयोजन किया गया
इस अवसर पर परम आदरणीय अचिंत्य प्रभु जी द्वारा शास्त्रों से प्रमाण देकर श्रीमती राधारानी के बारे बताया गया। श्रीमती राधा रानी के गुणों का गुणगान करते हुए प्रभु जी ने बताया कि राधारानी को प्रसन्न करने के लिए ही हम भगवान कृष्ण की सेवा करते हैं, उनका नाम जप करते हैं और भगवदगीता के अनुसार अपना जीवन चलाते हैं।
प्रभु जी ने बताया कि राधारानी भगवान की सबसे बड़ी भक्त हैं और हमे उनसे सीखना चाहिए की कृष्ण भगवान की भक्ति कैसे की जाए। प्रभु जी अलग अलग शास्त्रों से प्रमाण देकर कृष्ण तत्व, राधा तत्व और भक्ति के बारे में बताया।
उपस्थित लोगों ने कथा का आनंद लिया और इसके बाद हरे कृष्ण महामंत्र की धुन पर भक्तगण झूमे। प्रसाद वितरण से कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर अमल पुराण प्रभु, परम करुणा प्रभु, अक्षय, पुरुष, जतिन, वरुण, पुनीत, अनिल शर्मा, रमाकांत, सचिन, करण, रजत, संदीप, गौरव, पवन धीमान, कमलावती माता जी, सुमना माता जी, शाश्वती माता जी, सरिता, शैली, मंजू, माला, सोनिया, मंजू, मान्या , कृति, बारूनी, आस्था,आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply