सेवा मुक्ति पर मास्टर अमरीक सिंह को सम्मानित किया

0 454

करतारपुर 1 सितंबर( जसवंत वर्मा) : आज नीलकंठ युवा ब्रिगेड और नीलकंठ सेवा दल करतारपुर की ओर से म.अमरीक सिंह जी को उनकी सरकारी नौकरी से सेवा मुक्त होने पर उन्हें माता रानी की चुनरी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मास्टर अमरीक सिंह ,अशोक बिट्टू सनोत्रा, अजय सकसैना,अरूण सनोत्रा, नाथी सनोतरा,रुपिंदर सिंह सैनी , नीरज,पवन,पंकज, अंचल, तरुण आनन्द, मोहित, रिशु,कृष्णा,ऐली, तरूण सभरवाल, नितिन,पारस धीमान, भूवन, विनायक, अमन,साबी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply