सफाई कर्मियों को रेनकोट बांटे गए

0 656

करतारपुर 27 अगस्त (जसवंत वर्मा) :  बरसातों में सफाई व्यवस्था में विघ्न न पड़े इसलिए आज नगर कौंसिल करतारपुर में सफाई कर्मचारियों को रेनकोट बांटे गए। करतारपुर नगर कौंसिल के कार्य साधक अफसर रणदीप सिंह बडेच ने डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मचारियों को आज रेनकोट दिए। इस अवसर पर इ ओ बड़ेच ने कहा बरसात के दिनों में रेनकोट पहना होने से कर्मचारियों को कार्य करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। इस अवसर पर सफाई सुपरवाइजर अरोहित खोसला भी मौजूद थे।

Leave A Reply