डॉ बी आर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर बांटी स्टेशनरी

0 477

करतारपुर 16 अगस्त(जसवंत वर्मा ) : डॉक्टर बी आर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी मोहल्ला चंदन नगर करतारपुर जिला जालंधर में सोसाइटी द्वारा सथित अंबेडकर भवन में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर सोसाइटी के प्रधान राजकुमार ने कहा ने कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वो को प्राथमिकता पर निभाना चाहिए।तथा देशभक्त की भावना हमेशा अपने दिलों में होनी चाहिए। इस मौके विशेष तौर पर स्कूली बच्चों को किताबें पेंसिल सोसाइटी द्वारा भेट की गई इस अवसर पर सोसाइटी के प्रधान राजकुमार , खजांची निर्मल जीत, सैक्ट्री लखबीर कुमार , उप प्रधान अशोक कुमार M C, स्टेज सेक्ट्री कुलविंदर कौर ,प्रेस सेक्ट्री राकेश कुमार तथा आए हुए मेहमान वरुण बाबा ,लकी अटवाल , सुमेश सौंधी ,अजय कुमार ,विजय कुमार, विनोद कुमार, योगराज ,जोगिंदर सिंह, अमरजीत ,परमजीत, गुरदीप सिंह मिंटू , राजविंदर कौरMC, अमरजीत कौर MC , सुनीता कुमारी MC , बाबा हरविंदर सिंह ,अरविंद ढड्ढा,आदि और भी शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

Leave A Reply