सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

0 681

करतारपुर 16 अगस्त (जसवंत वर्मा) : स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष में संत फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में मैनेजर सिस्टर निर्मल जोश एवं प्रधानाचार्य सिस्टर दिव्या जी की अध्यक्षता में देश भक्ति के रंग में रंगे विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण की रस्म अदा की गई। सर्वप्रथम बैड की मधुर धुन पर विद्यालय के छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती डॉक्टर पूजा गाबा प्रधानाचार्या टरिनटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी जालंधर जी को विद्यालय प्रांगण में लाया गया।जहाँ पर मैनेजर सिस्टर निर्मल जोश एवं प्रधानाचार्या सिस्टर दिव्या जी के साथ ध्वजारोहण किया गया तथा छात्रों द्वारा अपने देश की शान तिरंगे झंडे को सलामी दी गई एवं राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात शहीदों की कुर्बानियों को याद करते हुए तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ प्रभु स्तुति नृत्य से किया गया। विभिन्न रचनात्मक कलात्मक गतिविधियों के अंतर्गत समूह गान द्वारा शहीदों को नमन किया गया। नर्सरी ऐल के जी, यु के जी,के छात्रों द्वारा देश भक्ति के रंग में डूबे हुए नृत्य पेश किए गए। नृत्यनाटिका द्वारा देश के शहीदों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। नुक्कड़ नाटक द्वारा अपनी आज़ादी को बरकरार रखने का छात्रों द्वारा प्रण लिया गया। देश भक्ति के रंग में रंगे भांगड़ा नृत्य ने दर्शकों को देशभक्ति के रंग में रंग झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। अंत में प्रधानाचार्य सिस्टर दिव्या जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और छात्रों को अपनी स्वतंत्रता एवं उसकी गरिमा को बनाए रखने का प्रण भी लेने को कहा । साथ ही साथ अपने देश के प्रति समर्पित रहने की अपील भी की। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं स्टाफ़ मेंबर्स उपस्थित रहे।

Leave A Reply