करतारपुर 15 अगस्त (जसवंत वर्मा) : करतारपुर पुलिस ने दो मोबाइल फोन झपट मारो को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में थाना मुखी रमनदीप सिंह ने बताया एक स्टूडेंट अविता शर्मा जो के ट्यूशन से घर जा रही थी केसरा मंदिर के नजदीक दो एक्टिवा नंबर पी बी 08 इ आर 4955 सवार नौजवानों ने उसका मोबाइल फोन रेडमी नोट 11 छीन लिया था।पुलिस तफ्तीश में यह पता चला कि यह मोबाइल फोन गुरविंदर सिंह उर्फ गीदा उत्तर अमरीक़ सिंह वासी टाली साहब रोड करतारपुर, एवं जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा उत्तर सतनाम सिंह वासी शेखावा खूह करतारपुर हुई। सहायक सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने पलट रोड पर लगाए नाके दौरान सफेद रंग की एक्टिवा सवार दोनों नौजवानों को रोककर तलाशी ली तो उनसे छिन गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। दोनों ने पुलिस पूछताछ में मोबाइल फोन झपटने की वारदात कबूली है। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।