स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

0 388

करतारपुर: 15 अगस्त (जसवंत वर्मा) : आजादी की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज संत बाबा ओंकार नाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल काला बाहियां (जालंधर) में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण संस्था के चेयरमैन स. सतनाम सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन स. सतनाम सिंह, प्रधान श्री चरना राम व कमेटी सदस्यों ने देशवासियों, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक स. अमरीक सिंह और प्रिंसिपल मैडम कुलविंदर कौर ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मलकीत सिंह, श्री चरना राम, स. चरण सिंह, श्रीमती बलविंदर कौर, स. महिंदर सिंह, स. रणजीत सिंह, स. प्रभजोत सिंह, स. गुरदावर सिंह, स. अमरीक सिंह, श्री मती कुलविन्दर कौर, श्री गेंदी राम और स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply