करतारपुर 15 अगस्त (जसवंत वर्मा) : करतारपुर नगर सुधार ट्रस्ट तथा नगर कौंसिल करतारपुर में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नगर सुधार ट्रस्ट करतारपुर में राष्ट्रीय ध्वज हेमराज व आशा रानी द्वारा फहराया गया। राष्ट्रीय गीत के बाद मिठाई बांटी गई। इसी तरह नगर कौंसिल करतारपुर में राष्ट्रीय ध्वज कार्य साधक अफसर देसराज द्वारा फहराया गया। झंडे को सलामी दी गई तथा राष्ट्रीय गान गाया गया। इस अवसर पर नगर कौंसिल के कर्मचारी तथा काउंसलर इत्यादि उपस्थित थे।