प्राचीन शिव मंदिर में संकीर्तन दौरान “काली कमली वाला मेरा यार है “…पर झुमे श्रद्धालु

0 551

करतारपुर 29 जुलाई (जसवंत वर्मा) : आज प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला सेखड़िया करतारपुर में प्राचीन शिव शंकर धर्मशाला कमेटी द्वारा प्रधान दीपक कुमार की देखरेख में 29 वां मासिक संकीर्तन का आयोजन किया गया सर्वप्रथम महिला मंडल की नीलम केसर, बीना रानी ,बिंदर, सरिता वर्मा, ज्योति जगपाल, पूजा, गुंजन, मधु ,मंजू ,कमलजीत इत्यादि ने ज्योति जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया इस दौरान महामाई के जयकारों से मंदिर परिसर गुंज उठा ।
बाद में श्री गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज कर सलीम, बीना रानी, निर्मला ,गुंजन ,सरिता वर्मा, पुष्पा बर्मा, द्वारा काली कमली वाला मेरा यार है “… मेरा भोला है भंडारी …., सावन का मेला आ गया …..,गाकर बैठे श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया ।
बाद में पंडित उमाशंकर द्वारा ज्योति जला कर आरती का आगाज किया एवं श्रद्धालुओं ने आरती पूजन किया बाद में प्रसाद एवं ठंडा मीठे दूध वितरित किया गया । बाद में प्रधान दीपक कुमार ने पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया ।
इस मौके पर पंडित उमाशंकर ,प्रधान दीपक कुमार, अनिल शर्मा, शिवदर्शन कुमार, अश्विनी कुमार, जसवंत वर्मा, कृष्णा ,साहिल, बिन्नी , कालू वर्मा, कविश, महिलाओं में आशा वर्मा ,मधु, मंजू, बिंदर, सरिता वर्मा, ज्योति जगपाल, मनजीत ,आशा वर्मा, कमलजीत , रीता वर्मा, मीना सेखड़ी , मीनाक्षी, लक्ष्मी, डॉ उमां सैदा ,नीलम, पूजा शारदा, गीता रानी, पुष्पा वर्मा पुष्पा भारद्वाज ,नंदिनी, कविश, कृष्णा ,तान्या ,साहिल ,माही, जोहल, पलक, पुष्पा रानी, गुंजन , सुखदेव राज व अन्य श्रद्धालुजन मौजूद थे।

Leave A Reply