गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पौधे लगाए

0 809

करतारपुर 23 जुलाई (जसवंत वर्मा) : गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सतगुरु स्वामी निरंजन दास जी महाराज डेरा सचखंड बल्लां के नाम पर श्री गुरु रविदास धर्मशाला वेलफेयर कमेटी दयालपुर (कपूरथला) द्वारा धीरपुर रोड पर 101 फलदार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रधान सोनू ने कहा कि जितने भी पौधे लगाए गए हैं उनको पानी देना और पालना हमारी जिम्मेदारी होगी। इस अवसर पर प्रधान सोनू, कश्मीरी लाल, पूर्व डीएसपी सोमनाथ, एवं उनके परिवार, प्रियअस , तनीसा, नवीन, दीपू, सुमित इत्यादि गण मान्य मौजूद थे।

Leave A Reply