संत फ़्रांसिस कान्वेंट स्कूल क़ो मिली आई सी एस सी की तरफ़ से +2 तक की मान्यता

0 843

करतारपुर 16 जुलाई (जसवंत वर्मा)संत फ़्रांसिस कान्वेंट विद्यालय के मैनेजिंग कमेटी प्रेज़िडेंट सिस्टर लूसी मैनेजर सिस्टर निर्मल जोश एवं प्रधानाचार्या सिस्टर दिव्या जी सिस्टर अलफोसा सिस्टर लिनेट के अथक परिश्रम तथा संघर्ष के पश्चात आईं सी एस सी बोर्ड की तरफ़ से +2 तक की मान्यताप्राप्त कर विद्यालय ने विशेष उपलब्धि प्राप्त की जिससे विद्यालय के सभी छात्रों को लाभ प्राप्त होगा अब उन्हें दसवीं की परीक्षा के पश्चात अपने विद्यालय प्रांगण में ही +2 की शिक्षा ग्रहण करने का शुभ अवसर प्राप्त होगा विद्यालयों की इस उपलब्धि एवं सफलता पर प्रधानाचार्य सिस्टर दिव्या जी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों को अध्यापक गण एवं विद्यालय के सभी कर्मचारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ तथा मुबारक बाद दी साथ ही उन्होंने छात्रों के भावी जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह भी भरोसा दिलाया कि विद्यालय की यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में एक मील पत्थर साबित होगी।

Leave A Reply