मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वह निंदनीय हैं- अजय मंगूपुर जिला अध्यक्ष कांग्रेस

0 105

बलाचौर 05 मार्च (अवतार सिंह धीमान,समरदीप सिंह)

किसी ने कभी नहीं सोचा होगा कि पंजाब की विधानसभा में इतना बुरा समय आएगा, ये बातें कांग्रेस के शहीद भगत सिंह नगर जिला अध्यक्ष अजय मंगूपुर ने पत्रकार समुदाय से बातचीत करते हुए व्यक्त कीं । उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शुरू से ही विपक्ष के साथ पुरानी दुश्मनी निकलने के इरादे से आये थे। कांग्रेस पार्टी के आदमपुर से विधायक श्री सुखविंदर सिंह कोटली ने आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान को उनका वादा याद दिलाते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले आपने दलित समुदाय से उपमुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था लेकिन बाद में सत्ता में आने के बाद आप भूल चुके हैं। उन्होंने विधायक सुखविंदर सिंह कोटली को गलत भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि “उन्हें दौरा पड़ता है उन्हें जूता सुंघा दो” जिसकी मंगूपुर ने कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा की भगवंत मान के सर पे सत्ता का नशा हावी हो गया है, वह भूल गए हैं विधान सभा की परंपरा। अजय मंगपुर ने आप पार्टी को वादा खिलाफी सरकार बताया और भगवंत मान से अपने द्वारा इस्तेमाल की गई खराब भाषा के लिए दलित समुदाय से माफी मांगने को कहा। अजय मंगूपुर ने आम आदमी पार्टी के बारे में कहा कि यह पार्टी झूठे वादों के सहारे पंजाब में सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने आई थी, लेकिन अब लोग इसका असली चेहरा देख रहे हैं। पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी के झूठे वादों का जवाब आने वाले चुनाव में देगी।

Leave A Reply