मोबाइल झपट मारो को काबू किया

0 375

करतारपुर 21 जून( जसवंत वर्मा ) :  कल शाम करतारपुर के रेलवे रोड पर दो मोबाइल झपट मारो को पब्लिक ने काबू करके चंगी छीतर परेड करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। प्रॉपर जानकारी अनुसार एक राहगीर का मोटरसाइकिल सवार दो नौजवानों ने मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया तो लोगों ने उनकी जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। इन झट मारो से करतारपुर में हुए कई छीना झपटी के मामले हल होने की आशा है। यह झापड़ मार करतारपुर के आसपास के गांव के ही हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave A Reply