दिल्ली को मिलेंगे दो डबल डेकर फ्लाईओवर, जाम की समस्या से मिलेगी राहत

0 104

नई सड़कों व फ्लाईओवर के निर्माण तथा पुराने के रखरखाव के लिए बजट में 1768 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। दिल्ली वालों के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि इस वर्ष छह नए फ्लाईओवर तैयार होकर शुरू होने जा रहे हैं। इसमें दो डबल डेकर फ्लाईओवर भी शामिल हैं। जिनमें ऊपर के भाग में मेट्रो चलेगी और नीचे के भाग में वाहन चलेंगे और इसके नीचे भूतल पर भी वाहन चलेंगे।

Leave A Reply