जनता ने कांग्रेस पार्टी को जिताने का मन बना लिया है : पूर्व विधायक दर्शनलालमांगूपुर

0 148

चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाते हुए लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार विजय इंदर सिंगला के हक में पूर्व विधायक दर्शनलालमांगूपुर ने अपने साथियों के साथ आज बलाचौर हलके के गांव-कुक्कर सुहा में ग्रामीणों से एकजुट होकर वोट करने की अपील की। सभी ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का वादा किया, जिससे साबित होता है कि लोगों ने कांग्रेस पार्टी को जिताने का फैसला कर लिया है।

Leave A Reply