मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने करतारपुर में मांगे पवन टीनू के लिए वोट

0 222

करतारपुर 18 मई ( जसवंत वर्मा ) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने करतारपुर में रोड शो करके आप प्रत्याशी पवन टीनू के लिए वोट मांगे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में विकास की लहर चल पड़ी है। पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद प्रतिशत लोगों के बिजली के बिल माफ हो चुके हैं, 850 के करीब मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं, 45000 बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिए जा चुके हैं, एवं प्रशासनिक सेवाएं घर पर जाकर दी जा रही हैं,उन्होंने कहा विकास कार्यों को याद रखेंगे लोग। इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह, विधायक रमन अरोड़ा,चंदन ग्रेवाल भी साथ थे। इस अवसर पर उन्होंने शहीद भगत सिंह चौक में भगत सिंह की प्रतिमा पर एवं डॉक्टर अंबेडकर चौक में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूलमाला पहनकर बनाकर श्रद्धा सुमन भेंट किया। इस अवसर पर मां ने कहा कि पंजाब में आप 13-0 से विजई होगी। इस अवसर पर डायरेक्टर राजेंद्र सिंह रिहल, दो महेंद्रजीत सिंह मारवाह,वरुण बाबा , जतिन शर्मा,जसविंदर बबला, पंडित अवध शर्मा, ओंकार सिंह मिट्ठू, सनी छाबड़ा, गुरपाल सिंह पाला , गुरदीप सिंह मिंटू,सुरेंद्र सिंह कहलो, सरपंच हरजिंदर सिंह राजा अश्विनी सेठ लाडी ओंकार सिंह विलखु, अवतार सिंह शाह, संतोख सिंह नंदरा,एडवोकेट जसी चहल, के अलावा बहुत सारे गण मन व्यक्ति गांव के सरपंच, शहर के काउंसलर इत्यादि हजारों की गिनती में लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply