36वां भगवती जागरण 18 को

0 186

करतारपुर 13 मई (जसवंत वर्मा) 36वां वार्षिक भगवती जागरण माता सत्यां देवी की देखरेख में शनिवार 18 मई को मंदिर माता छिन्मस्तिका धाम सोसायटी मोहल्ला भाई भारा करतारपुर में बड़ी श्रद्धा से करवाया जा रहा है, इस संबंध में अशोक बिट्टू ने कहा कि 18 मई को हवन होगा सुबह 9-30 बजे , रात 9 बजे ज्योति प्रचंड और रात 9 बजे भंडारा । माता चिंतपूर्णी जी से माता रानी की ज्योत लाई जाएगी। जागरण में महंत पवन पुजारी एंड पार्टी महामाई का गुणगान करेगी। जबकि मुख्य अतिथि प्रवीण चोपड़ा और उनकी पत्नी होंगी. विशिष्ट अतिथि पूर्व कॉसलर प्रदीप अग्रवाल, कॉसलर ओंकार सिंह मिठू होंगे।

Leave A Reply