लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार विजय इंदर सिंगला के लिए आज अजय मंगूपुर जाला प्रधान कांग्रेस,अपने साथियों सहित बलाचौर के गांव-साहिबा में लोगों से वोट की अपील की गई। जिला प्रधान अजय मंगूपुर ने जनता का जनसैलाब देखते हुए कहा की लोकसभा क्षेत्र अनंतपुर साहब से कांग्रेस की जीत निश्चित है. ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी के वादों की जानकारी दी। ग्राम साहिबा ने कांग्रेस पार्टी को सही साबित कर दिया और विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी बड़ी बढ़त के साथ जीतेगी…
